अलग - अलग परिधानों में बच्चों ने मोहा सबका मन

ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। बच्चे विभिन्न ड्रेस में तरह-तरह के किरदार में नजर आए। इस दौरान टैलेंट हंट प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, नाटक मंचन, वाद्य यंत्र वादन जैसे कार्यक्रमों में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में परिधि, माही, आरव, नमन, स्वस्तिक गुप्ता, दिवांशु ठाकुर, मन्नत इत्यादि छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने कहा कि प्रतिभा सभी के अंदर होती है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है। इस मौके पर स्कूल शिक्षक व अन्य स्टाफ सदस्यों सहित बच्चे मौजूद रहे।