पौधरोपण कर मनाया 'वन महोत्त्सव'
( words)
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सकैंडरी स्कूल में 'वन महोत्त्सव दिवस' मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर और अध्यापकों की देख -रेख में छात्रों ने औषधीय पौधे, सुंदर बेलें और विभिन्न तरह के पौधे लगाए। छात्रों ने गमलों और क्यारियों से अतिरिक्त घास निकाली और गमलों को व्यवस्थित भी किया। पौधरोपण के बाद सभी छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में एकत्रित होकर वातावरण को हरा- भरा बनाने और वृक्षों की देखभाल करने के लिए शपथ भी ली।