दी कशलोग बहुउद्देशीय सहकारी सभा समिति अधिवेशन का आयोजन
( words)
दी कशलोग बहुउद्देशीय सहकारी सभा समिति चंडी की सभा का साधारण अधिवेशन हुआ। सभा की अध्यक्षता पंचायत के उपप्रधान जय चंद शर्मा ने की। सभा मे सचिव, पूर्व कार्यकारिणी व अन्य सदस्य जो सभा को वसूली (ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक) ना दे पाए, उन्हें आम सभा ने डिफाल्टर घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की। इसमें वर्तमान कार्यकारिणी के दो सदस्य सुरेश कश्लोग व जगदीश बड़ोग डिफाल्टर घोषित किए गए। सभा द्वारा वर्तमान समय में राशन प्रणाली को दुरुस्त करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्रधान तुलसीराम, कोषाध्यक्ष जय राम, सदस्यों में सुशील, कृष्ण,चंदू राम, रूपचंद,काशीराम, खेमचंद सहित करीब 70 सदस्य उपस्थित रहे।