एडविल, धृति और निहारिका का ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन के लिए चयन
बी० एल सेन्ट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने ब्लाक अर्की के अंतर्गत आयोजित की गई बाल विज्ञानं सम्मलेन प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया है। प्रधानाचार्य पदम् नाभम ने बताया की इस बाल विज्ञानं सम्मलेन का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड्लाघाट में 19 सितम्बर से 21 सितम्बर तक किया गया था। इसमें खंड अर्की के 96 विद्यालयों से आये लगभग 633 छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने बताया की विद्यालय से 15 बच्चों धृति, निहारिका, इशिका, तान्या, लक्षिता, भव्या, दिव्यांशी, ख़ुशी, एडविल, ज्योत्स्ना, निवेदिता, शगुन, सारिका, अंश पाठक और शिवांश ने सम्मलेन में भाग लिया। जानकारी देते हुए अनुराक्षिका विज्ञान अध्यापिका ज्योति नेगी और गणित प्रवक्ता संगीता कुमारी ने बताया की वरिष्ठ वर्ग मे लक्षिता और अंश पाठक ने प्रश्नोत्तरी मे दूसरा स्थान ,वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग प्रश्नोत्तरी मे ख़ुशी और दिव्यांशी शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग विज्ञानं एक्टिविटी कॉर्नर मे भव्या , वरिष्ठ वर्ग मे तान्या और वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग मे निवेदिता ने अपना बहतरीन प्रदर्शन किया। प्रोजेक्ट सर्वे रिपोर्ट कनिष्ठ वर्ग में एडविल, वरिष्ठ वर्ग में धृति और वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में निहारिका का चयन ज़िला स्तर की बाल विज्ञान सम्मलेन के लिए हुआ है। गणित ओलिंपियाड वरिष्ठ वर्ग में शगुन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन बच्चों ने ट्रॉफी जीत कर स्कूल और कुनिहार का नाम ज़िला सोलन मे रोशन किया है। प्रधानाचार्य पदम् नाभम, रामेश्वर ठाकुर, किरण लेखा जोशी, सुषमा शर्मा ने सभी अध्यापाक वर्ग, बच्चों के अभिभावकों और विजेता बच्चों को बधाई दी है।