धुन्दन में नशे से होने वाले दुष्परिणामों की दी जानकारी
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में ड्रग एब्यूज सप्ताह के दौरान विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। एनसीसी कैडेट रोहित कौंडल ने प्रार्थना सभा में नशे के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने चित्रकला तथा नारा लेखन के माध्यम से नशे के नुकसान बताएं। लगभग 50 कैडेट्स ने एक जागरूकता रैली स्थानीय बाजार से निकाली, इसमें सभी स्थानीय दुकानदारों से नशे की वस्तुएं ना बेचने की भी अपील की गई। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कैडेट्स के कार्य की खूब सराहना की व सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील भी की।