बी एल कुनिहार ने मनाया एनएसएस दिवस

बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा एनएसएस दिवस मनाया। इसमें विद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में बच्चों द्वारा एनएसएस गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयं सेविका आँचल, दिव्यांशी ने अपने भाषण के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना व एनएसएस डे मनाये जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को इस योजना के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया और उन्हें निस्वार्थ सेवा का महत्व बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम् नाभम ने इस अवसर पर बच्चों के राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा। विद्यालय की मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा और विद्यालय समन्वयक रामेश्वर ठाकुर ने इस दिवस पर एनएसएस प्रभारी के कार्य की सराहना की। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी एंव अन्य अध्यापक भी मौजूद थे।