नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन कुसुम शर्मा एवं तरुण बाला ने किया। दिवेश, कुसुम कुमारी, हिमानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में भाषण एवं कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा ने एनएसएस की विस्तृत जानकारी एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने भी इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, लक्ष्य एवं उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सभी को एनएसएस की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उनसे सीख लेने व जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रसाद, पूजा, लेख राम, किरण बाला, हरीश गुप्ता, रीता शर्मा, योगेश गुप्ता, सरिता गुप्ता, सत्यपाल, शिल्पा कुमारी, मीनाक्षी, हेमंत गुप्ता, पंकज कुमार, मीरा देवी, रजनीश, मंजुला देवी, पूजा शर्मा, ज्योति एवं कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, सहायक कमला गौतम सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।