धुन्दन में सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठोर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। एनएसएस की छात्रा नेहा व भावना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी के अवसर पर 24 सितम्बर 1969 को शुरू की गई थी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र वर्मा, नरेंद्र कपिला, पुरुषोतम शर्मा, राकेश शर्मा, नरेन्द्र लाल, रमन कुमारी, अमर सिंह वर्मा, करुणा शर्मा, सुमन कुमारी, आरती, धर्म दत्त, राकेश रघुवंशी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला, गीता देवी, वीना देवी, जागृति कपिल, अंजना, रंजना, ज्योति, संतोष कुमारी शर्मा, चमन लाल, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।