पोषण अभियान एवं स्वच्छता पखवाड़ा पर छात्रों ने रखे विचार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में पोषण अभियान माह के अंतर्गत एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पोषण अभियान एवं स्वच्छता पखवाड़ा पर भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।इस पाठशाला के हिंदी विषय के प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने इस अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। जमा दो कक्षा की छात्रा आरती कुमारी ने इस विषय पर एक भाषण की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की संयोजिका पूजा शर्मा ने भी बच्चों से स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर आशा वर्कर सूरजमणी व मीरा देवी ने भी सभी को संबोधित किया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने व्यक्तिगत स्वच्छता,संतुलित भोजन इत्यादि की जानकारी देकर इससे जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर एक हैंड वॉश डेमो का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान मनोहर शर्मा व पाठशाला के सभी अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।