सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा के द्वारा किया गया। इस शिविर में विद्यालय के एनएसएस के 34 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। एनएसएस के प्रभारी देशराज गिल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि यह शिविर 24 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।इन 7 दिनों में विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के गुण सीखेंगे।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा,ग्राम पंचायत घनागुघाट के प्रधान धनीराम रघुवंशी,रतन चंद,एसएमसी प्रधान रूपचंद तथा एसएमसी के अन्य सदस्यों सहित पाठशाला के समस्त अध्यापकों उपस्थित रहे।