यात्रियों ने सड़क पर बेंच लगाकर रोकी बस
नाचन हलके के जड़ोली में परिवहन निगम की बस में न बिठाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। विरोध करते हुए यात्रियों ने सड़क पर बैंच लगाकर बस रोक दी। इसके बाद ग्रामीण बैंच पर बैठ गए और बस को रूट पर चलने नहीं दिया। ये विरोध करीब सवा घंटा चला , जिसके baad परिवहन निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दूसरी बस में यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया। ये मामला सुंदरनगर से स्यांजी रूट पर चलने वाले निगम की बस का है। इस रूट पर प्रतिदिन निगम की बस खचाखच भरी होती है, लेकिन बस 42 सीट होने के कारण कई यात्रियों को बस में जगह नहीं मिल पाती। वीरवार सुबह पौने नौ बजे यह बस जयदेवी से सुंदरनगर के लिए रवाना हुई। 42 सीटर बस में कंडक्टर द्वारा 71 सवारियों के टिकट काट दिए गए, जिसके बाद यात्रियों ने विरोध स्वरुप बस रोक दी।