राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम अधिकारी शिवानी सोनी ने बताया कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य बच्चों में त्याग,समर्पण,सहयोग की भावना और देश के प्रति प्रेम विकसित करना है। पाठशाला की छात्रा खुशबू तथा नितिन ने इस उपलक्ष्य पर अपने विचार प्रकट किए। भवानी एवं सहेलियों ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में पूर्ण व विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने छात्रों को अनुशासन बनाए रखने की भावना विकसित करने तथा विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।