पाइनग्रोव करेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के सौजन्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय सुबाथू में 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सका शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय की भागदोड भरी जिंदगी में लापरवाही के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इस स्वास्थ्य शिविर में हर किस्म की बीमारी की जांच की जाएगी। पाइनग्रोव समय-समय पर समाज सेवा कार्यों में अपना योगदान देता आया है। इस चिकित्सका शिविर में आईजीएमसी शिमला से जनरल मेडिसन, बाल रोग विशेषज्ञ, हदय रोग विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला विशेषज्ञ एवं दांत चिकित्सा विशेषज्ञ, निशुल्क रक्त जांच, इको टेस्ट और ईसीजी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्कूल के पीआरओ राजलाल शर्मा ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों सहित स्कूल के बच्चे, स्टॉफ सदस्य व इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते हैं।