डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में छात्राएं सीखेगी एनसीसी
( words)
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट ने स्कूल की छात्राओं के लिए एनसीसी यूनिट चलाने की अनुमति प्राप्त कर ली है। एनसीसी संसार की सबसे बड़ी संस्था है इसमें बच्चों को अनुशासन तथा अन्य कई गतिविधियों के बारे में बताया जाता है। यह बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए तैयार करने का भी एक माध्यम है, इसका संबंध सीधा रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से होता है। इसका फायदा विभिन्न सरकारी नौकरियों में भी मिलता है। प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने इस उपलब्धि हेतु स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल का धन्यवाद किया है।