नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में एनसीसी इकाई द्वारा ड्रग एब्यूज के अंतर्गत नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा निकाली गई। इसमें लगभग 50 कैडेट्स, सीटीओ कल्पना सिंह व स्थानीय लोगों का योगदान भी रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने रैली में भाग लेने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया तथा इस सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया।