कुनिहार में लावारिस पशुओं व आवारा कुत्तों से लोग परेशान
कुनिहार क्षेत्र में लावारिस छोड़े जा रहे पशुओं व आवारा कुत्तों की बढ़ती तादात क्षेत्र में विकराल रूप लेती जा रही है। दर्जनों पंचायतों का केंद्र बिंदु कुनिहार क्षेत्र में दर्जनों लावारिस गाय व बैल सहित आवारा कुत्ते भी इधर से उधर घूमते रहते है। इस कारण स्थानीय लोगो, व्यापारियों व स्कूली बच्चों को इनसे बचना पड़ता है। इन लावारिस पशुओं व आवारा घूम रहे कुत्तों की वजह से क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित होता है। हरिचन्द, नेक राम, कालू राम, मदन, सुभाष, मोहन सिंह सहित क्षेत्र के लोगो ने सरकार व प्रशासन से लावारिस पशुओं के कारण विकराल हो रही समस्या को जल्द हल करने की मांग की है। हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लावारिस घूम रहे पशुओं व आवारा कुत्तों की समस्या पंचायत के संज्ञान में है जल्द ही पँचायत, सम्बंधित विभाग से बात कर समस्या का हल किया जाएगा।