आधार कार्डों पर दुरुस्ती करवाने में लोगों को करना पड़ रहा भारी मुश्किलों का सामना
( words)
आधार कार्डों पर दुरुस्ती करवाने में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात किसी एक पंचायत की नहीं अपितु पूरे प्रदेश की है। फिलहाल यह मामला ग्राम पंचायत घणागुघाट से उजागर हुआ है। इस पंचायत के प्रधान धनीराम रघुवंशी ने पंचायत के नागरिकों को आ रही मुश्किलों को उजागर करते हुए कहा है, कि आम नागरिकों को अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए लोक मित्र केंद्र के बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे है। इसलिए पंचायत ने संबंधित विभाग या सरकार से गुहार लगाई है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए पंचायत द्वारा दिया गया जन्मतिथि रिकॉर्ड पैड पर भी मान्य किया जाए, ताकि लोग बार-बार के चक्कर काटने से बच सके।