स्वच्छता तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में किया जागरूक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे एनएसएस कैंप के अंतर्गत स्वयं सेवकों ने इसी पंचायत के गांव ध्यानपुर में सफाई अभियान चलाया। एनएसएस के 34 स्वयंसेवक एक रैली के रूप में अपने विद्यालय से ध्यानपुर गांव तक लोगों को स्वच्छता तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। यही नहीं स्वयंसेवकों ने एक नुक्कड़ सभा कर लोगों को समाज में बढ़ रही अनेक प्रकार की नशे जैसी दुष्प्रवृत्तियों के बारे भी जागरूक किया। एनएसएस प्रभारी देशराज गिल की देखरेख में स्वयंसेवकों ने पूरे गांव से पॉलिथीन एकत्रित किया और दूसरी प्रकार का कूड़ा कचरा अलग से इकट्ठा कर उसे अनेक जगहों पर जलाकर उस का निष्पादन किया। गांव की नालियों को साफ सुथरा किया तथा रास्तों से अवांछित घास को काटकर रास्तों को चलने योग्य बनाया। इस अभियान में उनके साथ विद्यालय के उमा महेश्वर भी साथ रहे। यही नहीं गांव का महिला मंडल तथा युवक मंडल भी इस कार्यक्रम में उनके साथ जुड़ गया और सफाई अभियान में उनका साथ दिया।