तीन दिवसीय योग शिविर का समापन
( words)
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में आयुर्वेद विभाग के सौजन्य से चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश नेगी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग विश्व को भारत की देन है। आज योग पूरे विश्व मे फैल चुका है। 21 जून को विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कार्यकारी ज़िला आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. करुणेश, डॉ. सुरेंदर, डॉ. इंदर गर्ग, डॉ. हेमा कश्यप तथा डॉ. श्वेता अवस्थी उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए ज़िला चिकित्साधिकारी करुणेश ने बताया कि इस शिविर के दौरान छात्रों को विभिन प्रकार के योगासन, सूर्य नमस्कार व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।