शहीद भगत सिंह जयंती पर युवाओं ने किया रक्तदान
भारत के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर बद्दी की अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसाईटी में प्रेस क्लब बद्दी व एनयूजे इंडिया के सामूहिक सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। काठा में क्योरटैक फार्मा के प्रांगण में आयोजित इस शिविर में युवाओं ने रक्त देकर देश की रक्षा करने का संकल्प लिया। शिविर का शुभारंभ लघु उद्योग भारती फार्मा विंग के प्रदेश संयोजक चिरंजीव ठाकुर ने किया। दो बजे तक रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा, लघु उद्योग भारती फार्मा विंग प्रांत चेयरमैन चिरंजीव ठाकुर, सेवा भारती अध्यक्ष जगदीप सिंह अरोडा, ट्रक यूनियन सदस्य संजीव ठाकुर संजू, राजीव शर्मा, शिव कुमार धीमान, संजीव कुंडलस, कुलवीर जमवाल, एनयूजे इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष आरएस राणा, दीपाली ठाकुर, कमलेश धीमान, जगतार सिंह, दारी खां हरबंस राणा, सचिन बसल, प्रदीप धीमान, चरण सिंह, यशपाल हिना राणा, दीपक शर्मा, मान सिंह, मदन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।