तीन दिवसीय योग शिविर सम्पन्न
केसी चमन ने कहा कि योग जहां व्यक्ति को शारीरिक रूप से सुदृढ़ करने में मदद करता है वहीं मानसिक स्वास्थ्य में भी इसकी अहम भूमिका है। केसी चमन ने कहा कि किसी भी देश का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि वहां के निवासी कितने स्वस्थ है। स्वास्थ्य के प्रति व्यक्ति की स्व जागरूकता भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने ज़िला के अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने परिवार व आसपास युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं तथा उन्हें प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वेअपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें योग व व्यायाम के लाभों से अवगत करवाएं। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन योग एवं व्यायाम को अपनाने से व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ.साथ मानसिक रूप से भी तंदरूस्त रहता है। शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों को संतुलित आहार लेने व जंक फूड, फास्ट फूड न लेने की सलाह दी गई। शिविर में डॉ. अरविंद्र गुप्ता व डॉ.अनीता गौतम ने विभिन्न योगासनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर उपायुक्त की धर्मपत्नी ऊषा, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।