नवगांव में बच्चों ने मनाया थैला मुक्त दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में थैला मुक्त दिवस एवं गांधी जी के 150 जन्म वर्ष पूर्ण होने के उप्लक्षय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुसुम शर्मा ने प्रार्थना सभा में स्वच्छता अभियान की उपयोगिता एवं महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय में गांधी के जीवन व संघर्ष पर प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, नारा लेखन एवं एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी में शिवाजी सदन प्रथम एवं सुभाष सदन द्वितीय स्थान पर रहा। एकल गायन में रेखा प्रथम एवं रीतेश, जयदेई द्वितीय स्थान पर रहे। नारा लेखन में मंजू शर्मा शिवाजी सदन की प्रथम एवं लक्ष्मीबाई सदन की हिमानी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। मंच संचालन एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का निर्देशन अमरदेव शर्मा एवं विज्ञान स्नातक शिल्पा ने किया। सुरेंद्र प्रसाद, लेख राम, किरण बाला, मीनाक्षी, रीता गौतम, मंजुला ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस अवसर पर प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे और गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल,सहायक कमला गौतम,हेमंत गुप्ता,पूजा शर्मा,पूजा,मीरा देवी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।