महाविद्यालय जुखाला में हुआ व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
( words)
राजकीय महाविद्यालय जुखाला में युवाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए श्रम एंव रोजगार विभाग द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी ज़िला रोजगार अधिकारी हंसराज गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों से आये हुए विभागाध्यक्षों ने छात्रों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान किया। इसमें 260 छात्रों ने भाग लिया। इस शिविर में अजय कुमार प्रतिनिधि ज़िला उद्यान विभाग, सरवन कुमार प्रतिनिधि ज़िला उद्योग केंद्र, कुमार गौरव सह संयोजक हिमाचल कौशल विकास निगम, डॉ. देवेन्द्र संख्यान ज़िला कृषि अधिकारी कृषि विभाग, राजेश मेहता अधीक्षक व भूपेश शर्मा यंग प्रॉफेश्नल ज़िला रोजगार कार्यालय बिलासपुर उपस्थित रहे।
