सांप ने बाप-बेटी को काटा, बेटी की मृत्यु
( words)
कसौली क्षेत्र में एक बाप-बेटी को सांप ने काट लिया। हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई जबकि उसका पिता उपचारधीन है। हादसा रविवार सवेरे पेश आया। राम अवतार निवासी गांव वरागू पट्टा महलोग थाना व तहसील कसौली अपनी बेटी भारती आयु करीब 03 वर्ष को साथ लेकर बैड पर सोया हुआ था। सुबह के समय इन दोनों वाप व बेटी को सांप ने काट लिया। दोनों को इलाज हेतू सर्व प्रथम प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पट्टा ले जाया गया, तदोपरांत उन्हें ईएसआई अस्पताल परवाणु लाया गया जहां पर डाक्टर ने कुमारी भारती को मृत घोषित कर दिया। राम अवतार को प्राथमिक उपचार देने के पश्चात् आगामी इलाज हेतू गवर्नमेंट मैडिकल कॉलेज सैक्टर 32 चंडीगढ़ के लिए रैफर किया है।