धुन्दन में मनाया विश्व पर्यटन दिवस
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की आर्थिकी को बढ़ावा देना और विश्व को पर्यटन के प्रति जागरूक करना है। व्यवसायिक शिक्षा के समन्वयक नरेंद्र कपिला ने पर्यटन को देश के विकास में योगदान देने की अहम कड़ी बताया। उन्होंने शिक्षिका आरती मेहता को इस आयोजन की सफलता पर बधाई दी। इसके साथ ही बच्चों द्वारा लगाई गई मॉडल की प्रदर्शनी और भारत के विभिन्न राज्यों के भोजन संबंधी स्टॉल की प्रशंसा करके उनका मनोबल भी बढ़ाया।