सिविल कोर्ट अर्की के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन
( words)
ग्राम पंचायत सरयांज में सिविल कोर्ट अर्की के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।साक्षरता शिविर में मुख्य तौर पर सिविल जज अर्की प्रशांत सिंह नेगी, अधिवक्ता प्रेमलाल सहगल व भीम सिंह ठाकुर ने अपने - अपने विचार रखे। सिविल जज अर्की प्रशांत नेगी ने विस्तार से घरेलू हिंसा अधिनियम, अधिकार व कर्तव्यों सहित विभिन्न कानूनों के बारे मे जानकारी दी। शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान लेखराम बंसल, पूर्व प्रधान रमेश ठाकुर, पुलिस विभाग से जय किशन शर्मा, हरीश कौंडल, मुकेश कुमार, शेर सिंह ठाकुर, सन्तराम, चम्पा, निर्मला पंवर व नीलम सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।