अर्की के चौगान मैदान में होने वाली रामलीला का शुभारंभ
( words)
अर्की नगर पंचायत में स्थानीय चौगान मैदान में होने वाली रामलीला का विधिवत शुभारंभ कलश स्थापना व विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर रामलीला क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया व पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन भी किया। जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान हेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि रामलीला के मंचन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रामलीला के मंचन को लेकर स्थानीय लोगों का सहयोग उन्हें मिलता रहा है तथा आगे भी मिलता रहेगा। इस अवसर पर रामलीला क्लब दे सभी सदस्य उपस्थित रहे।