ममलीग खंड में एनपीएस की नई कार्यकारिणी का गठन
एनपीएस कार्यकारिणी ममलीग के गठन हेतु सायरीघाट में नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अर्की जॉन के चुनाव प्रभारी श्याम लाल गौतम ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नीलम शर्मा को अध्यक्ष, अनिल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि कांत शास्त्री को महासचिव, कुसुम को कोषाध्यक्ष, रीखीराम को संयुक्त सचिव, यादविंदर को मुख्य सलाहकार, युधिष्ठिर कॉप्टा को प्रेस सचिव, घनश्याम को उपाध्यक्ष, अरुण कुमार को महालेखाकार के पद पर चुना गया। मीनाक्षी को महिला विंग का अध्यक्ष तथा राधा को उपाध्यक्ष चुना गया। इन चुनावों में अमित कुमार व राकेश कुमार ने पर्यवेक्षक के तौर पर भाग लिया। इस अवसर पर श्याम लाल गौतम, अमित कुमार तथा हुताशन शर्मा ने सभी कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली हेतु संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया तथा एनपीएस का हर मंच पर विरोध करने का प्रण लिया।