कुनिहार के राजदरबार परिसर में राम लीला का आगाज़
रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राजदरबार परिसर में राम लीला का मंचन शनिवार से आरम्भ हो गया है। इस दौरान कुनिहार क्षेत्र की समाजसेवी व सम्भव चेरिटेबल संस्था की अध्यक्ष कौशल्या कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने परिवार सहित रामलीला के पहले दिन शिव परिवार की भव्य झांकी की आरती में शामिल हो कर आशीर्वाद लिया। रामलीला के निदेशक राधा रमन शर्मा ने बताया कि रामलीला के पहले दिन सूत्रधार व नटी के सवांद से रामलीला की भूमिका बांधी गई। इसके पश्चात इन्द्र दरबार, ब्रह्माविष्णु व महेश की सुंदर झांकिया प्रस्तुत की गई। नारद मोह की लीला का भव्य मंचन किया गया। मुख्य अतिथि ने रामलीला समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी व अपनी ओर से समिति को 2100 रु भेंट किये।उन्होंने उपस्थित जन समूह को भगवान राम के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वाहन किया।