ज़िला कांग्रेस में भी मिला महासचिव का पद
बिलासपुर ज़िले से कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले तथा समाजसेवी सतपाल शर्मा की एक बार फिर से धमाकेदार वापसी हुई है। पिछले दिनों इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस हिमाचल प्रदेश द्वारा उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सतपाल शर्मा इससे पहले भी कांग्रेस संगठन के विभिन्न अहम पदों पर कार्य कर चुके है, तथा उनकी कार्यकुशलता के बारे में सभी लोग व कार्यकर्ता बेहतर जानते हैं । इसी के साथ बिलासपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने उन्हें कांग्रेस पार्टी का ज़िला महासचिव भी नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से जारी की गई है। सतपाल शर्मा की इस नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है और कहा है कि सतपाल शर्मा के नेतृत्व में जहां इंटक और बेहतर तरीके से कार्य करेगी वहीं ज़िला महासचिव के रूप में उन्हें एक सशक्त नेतृत्व मिला है।
