एचपी शिवा परियोजना से दुगनी होगी बागवानों की आय : महेन्द्र सिंह ठाकुर
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के धवाली में 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किसान भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन से किसानों को ठहरने की उचित सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 81.94 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पीडब्लयूडी मंडल धर्मपुर के कर्मचारियों के चार टाईप-टू आवासीय भवनों का धर्मपुर में शिलान्यास किया। उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बहरी पंचायत के चक्याणा में 5 लाख रुपए की लागत से सम्पर्क सड़क में पीसीसी डालने के कार्य का शुभारंभ किया। 6.87 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन धर्मपुर के द्वितीय तल का नींव पत्थर रखा। उन्होंने नागरिक अस्पताल धर्मपुर के लिए 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सम्पर्क सड़क का भूमिपूजन किया। सम्पर्क सड़क कांडापतन पर 15 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कंकरीट पेवमैंट डालने के कार्य और 5 लाख रुपए की लागत से सम्पर्क सड़क आरली बहरी के कार्य का शुभारंभ किया। 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय उच्च पाठशाला बहरी के खेल मैदान के कार्य और 10 लाख की लागत से बनने वाली सम्पर्क सड़क बाल्हड़ा के कार्य का शुभारंभ। इससे पहले उन्होंने धर्मपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया तथा उनकी समस्याओं को भी सुना।