घनागुघाट में विशेष ग्रामसभा का आयोजन

ग्राम पंचायत घनागुघाट में विशेष ग्रामसभा पंचायत प्रांगण में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता धनीराम रघुवंशी ने की। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना बारे में लोगों से चर्चा की गई व तरल एवं ठोस अपशिष्ट निपटान के बारे में भी चर्चा की गई। सभा मे प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए भी विचार किए गए। ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21 पर भी चर्चा की गई। वहीं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लागू करने वाले भी बात की गई। जल सरंक्षण के उचित प्रबंध पर भी जोर दिया गया। इस दौरान रेवा शर्मा द्वारा टीबी व तंबाकू के बारे में लोगों से जानकारी साझा की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता द्वारा विभाग द्वारा मिलने वाले लाभों की लोगों को जानकारी दी गई। बैठक के उपरांत सभी उपस्थित ग्राम सभा सदस्यों ने पंचायत प्रांगण के चारों तरफ प्लास्टिक इकट्ठा किया और प्लास्टिक को रोकने बारे भी शपथ ली गई। इस आम सभा में पंचायत प्रधान घनागुघाट धनीराम रघुवंशी, उपप्रधान रतन चंद, बीडीसी सदस्य हीरापाल, सचिव बलदेव, संत राम, गोपाल, जितेंद्र, गीता, हेमलता, जमुना, अमरचंद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।