देश के उत्थान में सरकारी बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान : संजय कुमार
देश के उत्थान में सरकारी बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी के चलते वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 400 ज़िलों का चयन किया गया है। और बैंकों को निर्देश दिए गए है कि ग्राहकों के बीच जाकर उन्हें अपनी बेहतर से बेहतर योजनाओं के बारे में बताएं और विभिन्न प्रकार की जानकारी उन्हें दी जाए। उन्होंने बताया कि बिलासपुर ज़िले का चयन भी प्रथम चरण में किया गया है। पहले चरण में 250 ज़िलों में यह आयोजन किया जा रहा है जबकि दूसरे चरण में बाकी बचे डेढ़ सौ जिलों में यह आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता खोलने, चालू खाता खोलने, कृषि ऋण, कार ऋण ,गृह ऋण, गोल्ड ऋण, तथा एमएसएमपी के तहत दिए जाने वाले प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, ई बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, पीएसबी ऋण पोर्टल, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आदि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान एनपीए हो गए खातों को बंद करने के लिए भी ऋण धारकों से वन टाइम सेटेलमेंट की जाएगी। इस अवसर पर यूको बैंक धर्मशाला के उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी ने बताया कि बैंक ने हाल ही में एक नई योजना लॉन्च की है जिसे इस त्यौहार अपनी कार का नाम दिया गया है। इसमें कार लेने वाले ग्राहक को प्रोसेसिंग चार्ज माफ किए गए है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला इस जोन का सबसे सशक्त क्षेत्र है क्योंकि यहां के लोगों में ईमानदारी ज़िंदा है।
