एक कार और जीप की ज़ोरदार टक्कर
( words)
वीरवार दोपहर को कुन्नू सेवन स्टार होटल के पास एक कार और जीप की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि कार में सवार किसी भी सवारी को कोई चोट नही पहुंची है। पधर की तरफ से आ रही जीप एचपी 76 ,1095 और मंडी की तरफ से आ रही आई ट्वेंटी डीएल 10 सी 9487 की आपस मे टक्कर हो गई। हालांकि सड़क पर कोई भी जाम की स्थिति उत्पन्न नही हुई, क्योकि एक तरफ से गाड़ियों की आवाजाही जारी रही। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पार्टियों द्वारा आपस मे समझौता कर लिया गया। जिस कारण कोई पुलिस केस नही बन पाया।