बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा में वीरवार को स्कूल की कनिष्ठ रेडक्रॉस इकाई द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्कूल में कन्याओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ताराचंद शर्मा ने की। स्वास्थ्य की जांच कनिष्ठ रेडक्रॉस इकाई के प्रभारी उपेंद्र कुमार की देखरेख में करवाई गई। इस शिविर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें उपयुक्त स्वास्थ्य व शारीरिक विकास संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। इस अभियान में कक्षा छठी से 12वीं कक्षा तक के कुल 179 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई। इसमें 91 छात्राएं व 88 छात्रों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया व इस शुभ कार्य में सहयोग के लिए स्कूल प्रशासन ने आए हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी धन्यवाद किया।