सीएससीए के सदस्यों को दिलाई शपथ

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में वर्ष 2019-20 की सीएससीए के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसका गठन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशानुसार मेरिट आधार पर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनेश कपूर ने निशा देवी, रश्मि देवी, अंजलि को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव और महासचिव पद पर शपथ दिलाई। इसके अलावा कविता देवी, प्रणव शर्मा, आरती देवी, निर्मला, अनामिका, दीक्षा कुमारी, भावना वर्मा, सहगल, हर्ष, संजीव, पूर्णिमा गुप्ता, इंद्रजीत, नीलू देवी, सपना कुमारी और कनुप्रिया ने भी अन्य विभिन्न पदों पर शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. देवकांत शर्मा, डॉ. राकेश सिंह, प्रो.अंजू देवी, प्रो. सन्दीप शर्मा, प्रोफेसर मनीला गुप्ता, प्रो. पारुल बेरी, प्रो. अरुण शर्मा उपस्थित रहे।