भारी बारिश के चलते खतरे में कई घर, सोलन-चायल मार्ग बंद
( words)
प्रदेश में मानसून ने अभी दस्तक ही दी है कि प्रदेश के कई ज़िलों में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने तांडव मचा दिया है। जिला सोलन में तबाही का मंजर शुरू हो गया है। बीती रात से जारी भारी बारिश के चलते पर्यटन नगरी चायल को जाने वाला मार्ग साधू पुल के नजदीक से अवरुद्ध हो गया है। मलबा आने से लगभग कई घंटों तक चायल मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली । तेज़ बारिश के कारण मलबा लोगों के घरों के अलावा होटलों में भी घुस गया।उधर, भारी बारिश व् फोरलेन निर्माण कंपनी के द्वारा की गई कटिंग के चलते कालका-शिमला हाईवे स्थित सोलन बाईपास के पास एक घर को खतरा पैदा हो गया है। फोरलेन निर्माण की कटिंग से लगातार भूस्खलन जारी है।