राजकीय महाविद्यालय सोलन में विश्व निवेशक सप्ताह के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन
( words)
शनिवार को राजकीय महाविद्यालय सोलन में विश्व निवेशक सप्ताह के अंतर्गत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा भारतीय प्रतियुति और विनियम बोर्ड के सौजन्य से क्षेत्रीय निवेशक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में समस्त शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग तथा 130 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। सेमिनार में मुख्य वक्ताओं डॉ. हिमेश शर्मा, निदेशक स्किल लैब डॉ. दिवेश जठला, मार्केटिंग प्रमुख बसंत राम, नेशनल स्टाफ एक्सचेंज मृदुल तथा करण कोहली ने विभिन्न वित्तीय निवेश के बारे में जानकारी दी। इस सेमिनार में प्रो.योगेश जैन, डॉ. केवल राम, प्राचार्या डॉ. नीलम कौशिक तथा अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक विशेष तौर पर उपस्थित रहे।