आशा कार्यकर्ता के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ज़िला सोलन में आशा कार्यकर्ता के एक रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने दी। डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि यह पद राष्ट्रीय शहरी स्वाथ्य मिशन के अंतर्गत भरा जाएगा। इस पद के लिए आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 11 अक्तूबर, 2019 को सांय 4.00 बजे तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सोलन में पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आवेदन नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या 10, 11 व 12 के लिए आमंत्रित किए गए है। इस पद के लिए महिला उम्मीदवार ही पात्र है। आवेदक की आयु 25 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक उसी वार्ड का निवासी होनी चाहिए जिसके लिए उसने आवेदन किया है। इस पद के लिए प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। विवाहित, विधवा तथा परित्यक्त आवेदक को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01792-224181 पर संपर्क किया जा सकता है।