रामलीला मंचन के सातवें दिन वानर दल माता सीता की खोज में निकले
धार्मिक रामलीला युवा क्लब दाड़लाघाट में 11वी रामलीला का मंचन हुआ। कमेटी के उपप्रधान नरेश ठाकुर ने बताया कि मंचन के सातवें दिन वानर दल माता सीता की खोज में निकलना, रास्ते में संप्रति का वानरों को डराना, हनुमान द्वार जटायु का उदाहरण देना, संप्रति द्वारा माता सीता का पता बताना, हनुमानजी का समुद्र पार करते समय सुरसा से युद्ध करना, हनुमान का लंका में प्रवेश, लंकिनी से युद्ध करना तथा हनुमान जी को आशीर्वाद देना आदि का मंचन किया गया। इस रामलीला में हनुमान का किरदार हेमराज ठाकुर, राम का किरदार रिंकू, लक्ष्मण का किरदार ओमप्रकाश शर्मा, सीता का किरदार दिनेश शर्मा ने सुग्रीव का किरदार रमेश ने, रावण का किरदार उमेश, मेघनाथ का किरदार पालु ने निभाया, जबकि मेड्डी, दीपू, जयदेव ठाकुर, प्रकाश, पवन, सोनी, मुकेश, नरेश ठाकुर, केश्व वशिष्ठ, सुरेन्द्र, पुष्पेंद्र शर्मा ने भी काफी अच्छा अभिनय व सहयोग किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।