दो दिवसीय दशहरे पर्व को लेकर लोगों में उत्साह
कुनिहार में धूमधाम से मनाए जाने वाले दो दिवसीय दशहरे पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। दशहरा मेला सयोंजक हंसराज ठाकुर व अध्यक्ष देवेंद्र तनवर की अगुवाई में 8 व 9 अक्तूबर को दशहरा मेला ग्राउंड में मनाया जाएगा। इस दो दिवसीय दशहरा मेले के दौरान दिन में जंहा स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 8 अक्तूबर को संध्या कालीन बेला में राम लक्ष्मण, हनुमान, जामवंत आदि की भव्य झांकी कुनिहार शहर की परिक्रमा करते हुए दशहरा मेला ग्राउंड पहुंचेगी व सूर्यास्त के साथ करीब 30 फीट के रावण के विशाल पुतले को जलाया जाएगा। मेले की दोनों सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी गायक कंवर साहब व हिमाचल के काकू राम ठाकुर, वंदना धीमान, दलीप सिरमौरी, अर्जुन गोपाल रुद्राक्ष बेंड की धुनों के साथ अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे। वहीँ सोलन का ख्याति अर्जित कर चुका रुद्रम डांस ग्रुप के कलाकार भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मॉडलिंग प्रतियोगिता भी रखी गई है। इसके अतिरिक्त दशहरा मेले के दौरान घड़ा फोड़ , शतरंज व कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस दौरान मेले में बच्चे ऊंट की सवारी के साथ - साथ झूले का भी लुत्फ उठाएंगे। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में भूषण जवेलर्ज सोलन मुख्य अतिथि होंगे, तो वहीँ दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।