पाइनग्रोव स्कूल में तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन
पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर ज़िला सोलन में 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2019 तक कनिष्ठ वर्ग की बाइसवीं हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भारत के विभिन्न राज्य पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान से पांच टीमें इसमें भाग लेने आ रही है। जीत की हसरत लिए डेली कॉलेज, पंजाब पब्लिक स्कूल, इंदौर, नाभा, संधिया स्कूल, ग्वालियर, मेयो कॉलेज, अजमेर और मेज़बान पाइनग्रोव स्कूल सहित पांच टीमें इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। सभी टीमें पूरी दमखम के साथ हॉकी प्रतियोगिता में अपना ज़लवा बिखेरेगी और साथ ही राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति अपनी रूचि भी बढ़ाएगी। वहीँ उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि नवीन महाजन, बिग्रेड कमांडर, कसौली हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। समापन अवसर पर जे पी सिंह आई पी एस, आई जी बिजिलेंस शिमला मुख्यातिथि होंगे।