विचार ग्रहण करने के लिए मातृ भाषा सर्वोत्तम - डॉ. सैजल
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि बाल्यावस्था में शिक्षा एवं ज्ञान प्राप्त करने के लिए मातृभाषा सर्वोत्तम है और यह प्रयास किया जाना चाहिए कि आरंभ में बालकों को मातृभाषा में ही जानकारी प्रदान की जाए। डॉ. सैजल ने यह बात सोमवार को डगशाई पब्लिक स्कूल के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। डॉ. सैजल ने कहा कि मनुष्य के विकास के लिए मातृभाषा अनिवार्य है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यायल के संस्थापक स्वर्गीय सरदार जसबीर सिंह बीर को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक तथा खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान डगशाई पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सुरजीत बीर, राज्य खेल एवं युवा सेवाएं बोर्ड के सदस्य संजय ठाकुर, 4 असम राईफल डगशाई के कर्नल पेडी बट्ट, डगशाई कैंट बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमारी जिज्ञासा राज, विद्यालय के प्रधानाचार्य जसपाल सिंह, अमरजीत कौर, कैंट बोर्ड डगशाई के सदस्य राकेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।