शतरंज प्रतियोगिता में आकाश ठाकुर ने मारी बाज़ी
( words)
बलेरा पंचायत के गांवों झुण्डला में देव मंडोढ़ समिति झुँडला द्वारा मेला मंडोढ़ का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जीतराम ठाकुर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेले में कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कबड्डी तथा शतरंज की प्रतियोगिताएं रही। कबड्डी में सत्रह टीमों ने भाग लिया। इसमें बुल सेवन टीम विजेता रही तथा सिटी स्पोर्ट्स सोलन टीम उपविजेता रही। शतरंज में आकाश ठाकुर विजेता तथा रोबिन सोलन से उपविजेता रहा। मेले के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पाठशालाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि जीतराम ठाकुर व उप प्रधान ग्राम पंचायत बलेरा ने सहयोग राशि के तौर पर देवता मंडोढ़ समिति के कोष में ग्यारह हजार रुपये जमा करवाएं।