दो दिवसीय दुर्गाष्ठमी मेले का अंतिम सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन
देवरा पंचायत के जखौली गांव में आयोजित दो दिवसीय दुर्गाष्ठमी मेला अंतिम सांस्कृतिक संध्या के साथ संपन्न हो गया। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में डुमैहर वार्ड की ज़िला परिषद सदस्य सुनीता गर्ग ने मुख्यतिथि व प्रवक्ता शिमला संसदीय यूथ कांग्रेस भीम सिंह ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की । कार्यक्रम का आगाज़ नेहरू युवक मंडल कोखडी व सुभाष युवक मण्डल जखौली के कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ हुआ । वहीँ कार्यक्रम के दौरान हिमाचली कलाकार पूनम चौहान, पंजाबी कलाकार विमल वर्मा, हिंदी कलाकार अमित गंगेश्वर व ईशात शर्मा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखकर सभी लोगों को झूमने में मजूबर कर दिया। मंच का संचालन रोहित पंडित ने किया। मुख्यतिथि सुनीता गर्ग ने अपने सम्बोधन में सभी लोगों को दुर्गाष्ठमी मेले व दशहरे उत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जखौली का दुर्गाष्ठमी मेला ऐतिहासिक है, इसे मनाने के पीछे लोगों की अपार श्रद्धा व विश्वास है। उन्होंने कहा कि दुर्गा मैया सभी की मनोकामना पूर्ण करे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ज़िला परिषद के बजट से जखौली-काटल सड़क मार्ग के लिए एक लाख रुपये के बजट का प्रावधान करवाया है जो जल्द ही आवंटित हो जाएगा। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को 3100 रुपये नगद राशि दी। वहीँ भीम सिंह ठाकुर ने अपनी ओर से 1100 रुपये की राशि भेंट दी। इस मौके पर प्रधान अंजना ठाकुर, बीडीसी सदस्य राकेश कुमार, मेला कमेटी प्रधान जय सिंह ठाकुर, मदन लाल, मनोहर लाल, मोहन शर्मा, हरीश शर्मा, महेश गर्ग, रोशनी भारद्वाज, रीता भारद्वाज, सत्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, भावना शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।