डॉ. सैजल ने सभी को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने विजयदशमी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों एवं ज़िला वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डॉ. सैजल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होेंने कहा कि यह त्यौहार मनुष्य की सीमाओं, सोच और लक्ष्यों के विस्तार का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सकारात्मक सोच और मानव समाज की समग्र प्रगति के विचार को विस्तार देना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि विजयदशमी का त्यौहार हमें यह सीख देता है कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर बड़ी से बड़ी कठिनाइयों से पार पाया जा सकता है। उन्होंने आशा जताई कि यह त्यौहार सभी के जीवन में नवीन आशा का संचार कर देश, प्रदेश व सोलन जिला को उन्नति के पथ पर अग्रसर करेगा।