अर्की में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया । इसमें स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान परमिंदर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश चन्द नेगी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से किया गया। जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्र व समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया तथा कहा गया कि समाज सेवा सर्वोपरि है। ऐसे आयोजनों से छात्रों में देश भक्ति तथा आपस में मिलजुल कर रहने तथा काम करने की भावना आती है। एनएसएस प्रभारी ने इस मौके पर प्रतिदिन किए जाने वाले सुबह प्रभातफेरी से लेकर दिन का प्रोजेक्ट वर्क, शैक्षणिक कार्यक्रम , स्पोर्ट्स एक्टिविटी, कल्चरल प्रोग्राम इत्यादि कार्यक्रम से अवगत करवाया । इसके साथ प्रधानाचार्य डॉ जगदीश चंद्र नेगी ने एनएसएस की स्थापना से लेकर इसके उद्देश्य के बारे में उपस्थित लोगों तथा प्रतिभागियों को जानकारी दी । इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनएसएस गीत तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर विद्यालय का समस्त अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।