पाइनग्रोव ने सी बी एस सी क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लहराया जीत का परचम
हरियणा राज्य में भूना के विश्वास नवशारद पब्लिक स्कूल में सी बी एस सी क्लस्टर अंडर 19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू की अंडर 19 टीम ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा करके टीम का परचम लहराया। सी बी एस सी क्लस्टर अंडर 19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बीस टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम मैच में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को 53 - 21 से पराजित किया। वहीँ प्रतियोगिता के दूसरे मैच में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू और हरियाणा की आकाल अकैडमी रतिया के मध्य खेलें गए मैच में पाइनग्रोव स्कूल के विद्यार्थियों ने 29 - 05 से करारी शिकस्त दी और अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाया। प्रतियोगिता के सेमिफाइनल मैच में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने इंदिरा गाँधी स्कूल कैथल को 31 - 14 से हराकर अपना लोहा मनवाया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल मुकाबला पाइनग्रोव स्कूल और टैगोर वनस्थली स्कूल के बीच खेला गया। पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने फाइनल मुकाबले में टैगोर वनस्थली स्कूल को 64 - 61 से पराजित करके ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया। वहीं पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर की अंडर 17 लड़को की टीम ने भी ट्रॉफी अपने नाम करके पाइनग्रोव स्कूल का नाम रोशन किया है। पाइनग्रोव स्कूल के कोच जय सिंह ठाकुर और विनय अत्री ने खिलाड़ियों की सरहाना की है और दोनों टीमों का स्कूल पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत भी किया गया।