दो दिवसीय दशहरा बड़े हर्षोउल्लास के साथ हुआ संपन्न
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व दशहरा उत्सव समिति द्वारा दो दिवसीय दशहरे के दूसरे दिन का आयोजन बड़े धूमधाम व बड़े हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र गोविंद राम शर्मा मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथि वाइन कॉन्ट्रैक्टर अशोक कुमार व जिला परिषद दाड़ला वार्ड के सदस्य रामकृष्ण शर्मा रहे। मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत दाड़ला व दशहरा उत्सव समिति द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दशहरे की बधाई दी। मुख्य अतिथि ने कहा की मेलो से आपसी मेल मिलाप होता है। उन्होंने ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व दशहरा उत्सव समिति को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही उपस्थित जनसमूह से अपील की कि अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई रखें। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल, डीएवी अम्बुजा, सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रामानुजम समलोह सहित अन्य सभी स्कूलों के छात्रों ने पहाड़ी व पंजाबी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को आनंदित किया।स्थानीय गायक नेहा शर्मा व सीमा शुक्ला द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी व हिंदी गानों को सभी उपस्थित लोग ने खुब सराहा व आये हुए लोगों को झूमने में मजूबर कर दिया। इस अवसर पर वॉलीबॉल व कबड्डी की प्रतियोगिता करवाई गई।इसमें 20 टीमों ने भाग लिया। इसमें बॉलीबॉल प्रथम 15000 व 11000 व ट्रॉफी, कबड्डी में प्रथम 8000 व 5000 व ट्रॉफी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। धार्मिक रामलीला क्लब दाडला तथा यूथ फार्मर क्लब स्यार की ओर से आकर्षक झांकियां दशहरा मैदान में पहुंची। इस बार का मुख्य आकर्षण 60 फुट ऊंचा रावण का पुतला था, ऊंचाई वाले पुतले का दहन धार्मिक रामलीला क्लब दाड़ला व यूथ फार्मर क्लब स्यार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा, बीडीसी सदस्य दाड़ला जगदीश ठाकुर, एडीकेम के प्रधान बालक राम शर्मा, ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उप प्रधान लेखराज व सभी पंचायत सदस्य, मेला कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता, ओबीसी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, बंटू शुक्ला, निशांत, केशव वशिष्ठ, ओम प्रकाश शर्मा, जगदीश्वर शुक्ला, विकास, जय सिंह ठाकुर, कमल कौंडल, महेश्वर शुक्ला, धर्मा, पवन शर्मा, श्याम चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।