दो दिवसीय दशहरा मेले का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ
कुनिहार के दशहरा मैदान में दो दिवसीय दशहरा मेले का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। मंगलवार सुबह से ही मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। बच्चों ने ऊंट की सवारी व झूलों का खूब आनंद उठाया। मैदान में एक से एक स्वादिष्ट व्यंजनों जलेबी, पकौड़ा, टिक्की चाट, चाउमीन, आलू छोले की दुकानें सजी हुई थी। जँहा लोगों ने इन व्यजनों का खूब लुत्फ उठाया। मेले में मटका फोड़, कब्बडी, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। मेले का मुख्य आकर्षण विशाल रावण का पुतला व राम लक्ष्मण, जामंत व हनुमान की सुंदर झांकियां रही। पूरे नगर कुनिहार में इन झांकियों को निकाला गया। इस अवसर पर मेला संयोजक हंसराज ठाकुर, अध्यक्ष देवेन्द्र तनवर, राधारमण शर्मा, नवनीत, जगदीश अत्री, सन्दीप जोशी , राम लीला व दशहरा कमेटी के सभी सदस्यों सहित सेंकडो महिला,पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।